Headlines

कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने किया तीन आदतन अपराधियों का जिला बदर

कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने किया तीन आदतन अपराधियों का जिला बदर

जबलपुर. जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने राज्‍य सुरक्षा अधिनियम के तहत अलग-अलग आदेश जारी कर तीन आदतन अपराधियों का उनके समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्‍य से जिला बदर कर दिया है।

जिला बदर किये गये इन अपराधियों में कुलियाना मोहल्‍ला मदन महल निवासी राकेश झारिया उम्र 36 वर्ष, बापू कॉलोनी लटकारी का पड़ाव निवासी संकेत राठौर उम्र 22 वर्ष एवं बरगी बायपास रोड थाना बरगी निवासी संजय उर्फ छोटू माली उम्र 33 वर्ष शामिल है।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय की अनुशंसा पर इन तीनों अपराधियों को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिले से निष्‍काषित किया गया है। इस दौरान ये जबलपुर सहित इससे लगे मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया जिलों की राजस्‍व सीमा में भी प्रवेश और निवास नहीं कर सकेंगे।

जिला बदर किये गये तीनों आदतन अपराधियों पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, हत्‍या, जुआं सट्टा खिलाने, अवैध वसूली करने, बलवा करने, शाराब का अवैध विक्रय करने जैसे कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *