Headlines

जबलपुर के ज्ञान संजीवनी भवन में होगा व्यसन-मुक्त साधकों का भव्य सम्मान समारोह 04 जनवरी 2026 को

जबलपुर के ज्ञान संजीवनी भवन में होगा व्यसन-मुक्त साधकों का भव्य सम्मान समारोह 04 जनवरी 2026 को

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुरः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र ‘शिव स्मृति भवन’ के सौजन्य से ज्ञान संजीवनी भवन में आगामी रविवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राजयोगिनी बी के भावना ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के संपर्क में आने और ‘राजयोग’ के अभ्यास से अपने पुराने व्यसनों (नशों) का पूरी तरह से त्याग कर दिया है और अब एक श्रेष्ठ जीवन जी रहे हैं।

व्यसन-मुक्त साधकों का भव्य सम्मान समारोह होगा : राजयोगिनी बी के भावना

साथ ही मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम जी रावत, रिटा. सिविल सर्जन डॉ एस के पांडेय, डॉ पुष्पा पांडेय, डॉ लखन वैश्य, सिविल इंजी. परेश भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा रहें। जिन्होने इस विराट नशा मुक्त भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोग अक्सर विशेष अवसरों (जैसे जन्मदिन या नव वर्ष) पर नशा छोड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद पुनः उसके आदी हो जाते हैं। ब्रह्माकुमारी का ‘राजयोग’ एक ऐसा आध्यात्मिक मॉडल है, जिसे जीवन में अपनाकर व्यक्ति स्थायी रूप से व्यसन मुक्त हो सकता है।

वाइट : डॉ श्याम जी रावत, मेडिकल कॉलेज, कैंसर रोग विशेषज्ञ

प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस भव्य आयोजन में संस्थान के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे:

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री, आदरणीय राकेश सिंह जी होंगे। इसके साथ ही माननीय सांसद, महापौर एवं अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहेंगे।

डॉ श्याम जी रावत ने बताया की इस समारोह में क्षेत्रीय सहभागिता जबलपुर सहित सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट से भी वे भाई-बहन शामिल होंगे जिन्होंने राजयोग के माध्यम से नशा छोड़कर समाज को एक नई राह दिखाई है।

कार्यक्रम का विवरणः

दिनांक: 04 जनवरी 2026 को रविवार

समयः प्रातः 10:00 बजे से

स्थानः ज्ञान संजीवनी भवन, जबलपुर

राजयोगः व्यसन मुक्ति का स्थायी समाधान, जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *