Headlines

मंत्री श्री सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक कर दिये आवश्‍यक निर्देश

मंत्री श्री सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक कर दिये आवश्‍यक निर्देश

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक आयोजित कर आवश्‍यक निर्देश दिये। जिसमें विगत वर्ष आयोजित मां नर्मदा प्रकोत्‍सव में आई कठिनाईयों के साथ उनके समाधान पर चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरिमामय रूप से मां नर्मदा का प्रकटोत्‍सव मनाया जायेगा।

बैठक में उत्‍सव के दौरान भंडारों के लिए समुचित जगह, आवागमन को व्‍यवस्‍थित करने, एम्‍बुलेंस, अस्‍थायी स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, फायर ब्रिगेड, सीसीटीव्‍ही, कंट्रोल रूम, विद्युत व्‍यवस्‍था, निर्धारित मात्रा में ध्‍वनि, वन-वे व्‍यवस्‍था, पार्किंग, नर्मदा तट पर विगत वर्ष की भांति वॉच टावर लगाने के साथ तट पर कोई भी दुकान नहीं लगाने के संबंध में चर्चा की गई।

इस दौरान विशेष रूप से कहा गया कि पर्व के दौरान नर्मदा तट की साफ-सफाई की समुचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित हो। साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, मोबाईल टॉयलेट, घाटो पर पर्याप्‍त प्रकाश व्‍यवस्‍था, साज-सज्‍जा करने व अस्‍थायी अतिक्रमण को समझाइश से दूर करने पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा तट पर मदिरा सेवन पूर्णत: बंद की जाये।

उन्‍होंने कहा कि पर्व के दौरान व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करने के लिए माता वैष्‍णो देवी यात्रा दल द्वारा वॉकी-टॉकी के साथ तैनात करेंगे। इसमें समरसता सेवा संगठन का भी सहयोग लिया जाये। उन्‍होंने कहा कि ई रिक्‍शा पर्याप्‍त मात्रा में रहे और उनकी नंबरिंग की जाये। ई रिक्‍शा नि:शुल्‍क रहेंगें। उन्‍होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि बिना भुगतान के ई-रिक्‍शा न लगायें। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्‍छा व्‍यवहार किया जाये।

निर्धारित पार्किंग स्थल से मंत्री श्री सिंह स्वयं पैदल जाएंगे मां नर्मदा तट

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क होने के बाद वे स्वयं भी पैदल ही मां नर्मदा तट तक पैदल जाएंगे। साथ ही उन्होंने मां नर्मदा के भक्तो से भी अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर पैदल या आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा चयनित ई रिक्शा से ही तट पहुंचे।

इस दौरान महापौर श्री जगत बहादुर अन्‍नू, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री लेखराज सिंह मुन्‍ना भैया, भाजपा नगर अध्‍यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, श्री अभय सिंह ठाकुर सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक तथा कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर श्री राम प्रकाश अहिरवार सहित सभी संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीयजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *