सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
- संभाग क्रमांक 1 से 4 में सफाई की समस्या हुई समाप्त
- शहर की सफाई व्यवस्था होगी और बेहतर
- 4 संभागों में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए 517 सफाई संरक्षक स्वीकृत
- शहर के जिन वार्डों में सफाई अव्यवस्थित हुई है, उन वार्डों में डीप क्लिनिंग के लिए चलाएगा जाएगा विशेष अभियान
- निगमायुक्त आर.पी. अहिरवार ने सुबह-सुबह सभी सफाई ठेकेदारों और अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को प्लानिंग के तहत कार्य करने दिए निर्देश
- निगमायुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा सफाई से नहीं करेंगे कोई समझौता
- राजस्व वसूली अभियान को गति देने संभागवार लगेंगे शिविर, निगमायुक्त ने संबंधितों को दिए निर्देश
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो इसके लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार लगातार जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रतिदिन सफाई अमले के साथ सफाई ठेकेदारों को प्लानिंग बताया जा रहा है कि स्वच्छता में कैसे अपने को बेहतर प्रदर्शन करना है। आज फिर सुबह 9 बजे से निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ सफाई ठेकेदारों की बैठक ली और कार्ययोजना से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 1 से 4 तक में सफाई की जो समस्याएं चल रही थीं वो समाप्त हो गई है।
नगर निगम द्वारा इसके लिए 517 सफाई संरक्षकों की स्वीकृति प्रदान कर काम पर लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 1 में नर्मदा साईं सेवा समिति को 180 श्रमिक, संभाग 2 में मां नर्मदा सेवा संरक्षक समिति को 120, 3 और 4 में अल्ट्रा क्लीन एंड केयर समिति को 217 सफाई संरक्षक स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा गौरीघाट, तिलवारा, हनुमानताल, सब्जी मंडी, एवं श्मशान घाटों और तालाबों के आस-पास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने अलग से टीम लगाई गई है।
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने यह भी बताया कि जिन वार्डों में सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित हुई है, उन वार्डों में डीप क्लिनिंग कराने विशेष फोकस कर अभियान चलाएं। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और ठेकेदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा, ये आप सभी संबंधित लोग नोट कर लें। उन्होंने कहा कि हमें बातों से नहीं काम से संतुष्ट करें। सफाई व्यवस्था संबंधी बैठक के उपरांत राजस्व वसूली की समीक्षा भी निगमायुक्त ने की और वसूली अभियान को गति देने संभागवार शिविर लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अरविंद शाह, व्ही.एन. बाजपेई, प्रशांत गोटिया, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, धर्मेंद्र राज, स्वच्छता निरीक्षक अनंत दुबे आदि के साथ सफाई ठेकेदार और उनके प्रतिनिधि तथा सुपरवाईजर्स उपस्थित रहे।