जबलपुर. डॉजबाल एसोसियेशन से प्राप्त पत्रानुसार दिनांक 27 से 28 सितम्बर 2025 को छीबा जापान में आयोजित होने वाले ऐशियन डॉजबाल चैम्पियनशिप 2025 हेतु यशवर्धन स्वामी का चयन भारतीय कैम्प हेतु हुआ है। कल दिनांक 17/09/2025 को चंढीगढ़ के लिए रवाना हो रहे है।
डॉजबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया सेकेट्ररी, मध्यप्रदेश डॉजबाल ऐसासियेशन के सचिव श्री प्रवीण सांगते, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी जी, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती मधुमिता हाजरा, शास. हाईस्कूल रामपुर प्राचार्य श्री वी. के. झारिया, पूर्व डी.एस.ओ श्री विनोद ठाकुर श्रीमती गुंजन श्रीवास्तव श्री सुशील सोनी श्री विनोद पोद्दार श्री धनराज पिल्ले श्रीमती सुषमा वर्मा, श्रीमती सारिका सिंह खान, श्रीमती पूनम कुण्डे श्री सुशील जयसवाल श्रीमती अन्नपूर्णा स्वामी श्री अश्वनी शुक्ला श्रीमती अंशु उमरे ने हर्ष व्यक्त किया। आप श्री चन्द्रशेखर स्वामी एंव श्रीमती कलावती स्वामी के सुपुत्र एंव हर्षवर्धन के भाई है।