सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
भोपाल। विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को शिव महापुराण कथा वाचक बताते हुए भरोसा जीता और फिर पोलैंड में जॉब दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए।
यह मामला थाना बैरागढ़ क्षेत्र का है, जहां पीड़ित कमलेश नाथानी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में कमलेश नाथानी से आरोपी मुकेश महाराज उर्फ मुकेश शर्मा ने ऑनलाइन फोन पे और नगद मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपए लिए। आरोपी ने दावा किया था कि पोलैंड में नौकरी लगवाने के बाद दो लाख रुपए और देने होंगे। कुछ समय बाद उसने कमलेश को एक वीजा दस्तावेज की पीडीएफ व्हाट्सएप पर भेजी, लेकिन जब कमलेश ने वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला।

कमलेश नाथानी ने आरोपी से बार-बार अपने पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी रकम वापस नहीं मिली। आखिरकार उन्होंने थाना बैरागढ़ में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


सूत्रों के अनुसार, आरोपी खुद को कथा वाचक बताकर धार्मिक आयोजनों में शामिल होता था और इसी पहचान का फायदा उठाकर लोगों का विश्वास जीतता था। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मुकेश महाराज कथावाचक के भेष में इस प्रकार की ठगी का कार्य करता है और उसके साथ अन्य लोग भी शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी व उसकी गैंग की भूमिका और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।